Deepika Padukone Airport Look In A Leather Jacket| लेदर जैकेट में दीपिका पादुकोण की वायरल एयरपोर्ट लुक
दीपिका पादुकोण का एयरपोर्ट लुक हुआ वायरल फ्रेंड्स ने किये ट्रोल
दीपिका पादुकोण को हाल ही में एयरपोर्ट पर देखा गया थ। इस दौरान वो ब्राउन कलर की लेदर के जैकेट में काफी ज्यादा कूल लग रही थी। दीपिका ने जैकेट को ब्लैक टर्टल नेक टॉप और ब्लू वाइड-लेग डेनिम ट्राउजर के साथ पहनी हुई थी। साथ में उन्होंने अपने लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाने के लिए सनग्लास का भी उपयोग किये हुए थे। उस समय दीपिका पादुकोण ने अपने पापा को अपनी मिलियन-डॉलर की स्माइल दी और जमकर पोज दि। उनका यह लुक भी काफी ज्यादा वायरल हुए।
दिपीकपाडदूकोंन का यह लुक कई लोगो को पसंद नहीं आया। उन्होंने दिपीकपाडुकों को गर्मी में लेदर की जैकेट ,रत में सनग्लास पहनने के लिए ट्रोल कर दिया। काफी सारे यूजर ने कमेंट भी किये “बहन गर्मी हो गयी है अब “,दूसरे यूजर ने लिखा चश्मे धूप में पहनने के लिए है नाकि अँधेरी रातो के लिए इस तरीके से कई यूजर ने ट्रोल किये।
पठान दीपिका पादुकोण अभिनेत्री लुई वुइटन शो में थी वह फैशन हाउस के लिए एक राजदूत थी और जब से दीपिका पादुकोण ने जैकेट पहनना सुरु की है तब से लगभग विशेष रूप से लुई वुइटन को अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में पहनना शुरू किया है, तब से अब तक का सबसे तेज रूप में दिखाया गया है। दीपिका का फैशन वीक ओओटीडी – जूते और फीता चड्डी के साथ एक काले चमड़े की मिनीड्रेस। दीपिका पादुकोण के लुइस वुइटन के सभी लुक प्रभावशाली नहीं रहे हैं। हम आपको देख रहे हैं, अजीब जैकेट जो उन्होंने पिछले साल कतर में फीफा विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण करने के लिए पहनी थी। हालाँकि, यह पहनावा सोशल मीडिया पर हिट है। दीपिका की पोस्ट पर कमेंट थ्रेड “किलिंग इट” और “क्वीन। पीरियड” जैसी तारीफों से भर गया है।
दीपिका पादुकोण ऑस्कर 2023 में बतौर प्रेजेंटर नजर आने वाली है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी फैंस को दी है। एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि इस बार एमिली ब्लंट, सैमुअल एल जैक्सन, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, जेनेल मोने, जो सलदाना, जेनिफर कोनेली, रिज अहमद और मेलिसा मैक्कार्थी जैसे तमाम कलाकारों के साथ वो भी 95वें अकेडमी अवॉर्ड्स (95th Academy Awards) में बतौर प्रेजेंटर नजर आने वाली है। Flipkart Fancy Sarees Below 500